दुनिया की सबसे महंगी शराब की कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे

750 एमएल में 15,000 बूंद हो सकती

most expensive alcohol in the world
most expensive alcohol in the world
दुनिया की सबसे महंगी शराब की कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे। इसाबेला इस्‍ले व्हिस्‍की सबसे महंगी शराब बताई जा रही है, जिसकी एक बूंद लगभग 33 हजार रुपये की पड़ती है। ले‎किर सबसे बड़ी बात तो इसकी बोतल को लेकर है, ‎जिसकी कीमत जानकर तो होश ही उड़ जाएंगे। क्यों‎कि इसकी बोतल में हीरे और रूबी जड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार इसाबेला इस्‍ले व्हिस्‍की की एक बोतल शराब जो करीब 750 मिलीलीटर की होगी, 50 करोड़ रुपये कीमत बताई जाती है। इसके एक एमएल में करीब 20 बूंदें होती हैं। इस लिहाज से 750 एमएल में 15,000 बूंद हो सकती है। अगर इसकी गणना की जाए तो इस शराब की एक बूंद की कीमत 33,333 रुपये पड़ती है। यही नहीं इसकी बोतल पर हीरे और रूबी जड़े हुए हैं। वहीं दुनिया की दूसरी सबसे महंगी शराब बिलेनियर वोदका है। इसकी बोतल पर भी हीरे जड़े गए हैं। इसकी एक बोतल शराब की कीमत 27.5 करोड़ रुपये है। इसकी भी य‎दि हम प्रति बूंद की गणना करें तो 18,333 रुपये में एक बूंद शराब मिलेगी।
ते‎किला ली इस सूची में तीसरे नंबर पर आती है। इस शराब की एक बोतल बनाने में कम से कम 10 महीने का समय लगता है। इसकी बोतल पर भी हीरे, सोने और प्‍लेटिनम जड़े हुए हैं। इसकी एक बोतल की कीमत 26 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से देखा जाए तो 17,333 रुपये में इसकी एक बूंद शराब मिलेगी।
हेनरी-4 की एक बोतल शराब खरीदने के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इस बोतल को बनाने में 24 कैरट गोल्‍ड, डायमंड और प्‍लेटिनम का इस्‍तेमाल किया गया है। इसकी कीमत के लिहाज से देखा जाए तो एक बूंद शराब की कीमत 10 हजार रुपये पड़ेगी। रूस की एक टीम ने 1911 में वोदका रुसोवै‎ल्टिक बनाया था। इस वोदका की एक बोतल की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा वोदका है और 5वीं सबसे महंगी शराब है। कीमत के लिहाज से देखा जाए तो इसकी एक बूंद शराब के लिए 6,666 रुपये देने होंगे। वहीं दिवा प्री‎मियम वोदका सबसे महंगी शराब के मामले में 6वें नंबर पर आती है।
इस स्‍कॉटिश शराब की सबसे खास बात यह है ‎कि इसका फिल्‍टर प्रोसेस है, जो डायमंड सहित तमाम रत्‍नों के जरिये गुजरता है। इसका स्‍वाद हल्‍का मीठा और फूलों की खुशबू वाला होता है। इसके एक बोतल की कीमत 7.5 करोड़ रुपये है और इस लिहाज से एक बूंद शराब 5 हजार रुपये में मिलेगी। सबसे महंगी शराब की लिस्‍ट में में‎डिस कोकोनट ब्रांडी का नाम 7वें नंबर पर आता है। इस ब्रांडी को नारियल के फूलों के रस से बनाया जाता है और उसे 2 साल तक ब्‍लेंड करने के बाद बोतल में डालते हैं। इसकी एक बोतल की कीमत भी 7.5 करोड़ रुपये है। इस तरह से एक बूंद शराब करीब 5,000 रुपये की पड़ेगी। ऐसी ही अन्य महंगी शराब भी बाजार में मौजूद हैं।
Source – EMS