शिवराज के गले से लगकर महिलाएं रोने लगीं

पार्टी से कुछ मांगने से बेहतर है, मरना पसंद करूंगा

Women started crying hugging Shivraj
Women started crying hugging Shivraj
भोपाल। मप्र का नया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बनने के साथ ही 19 सालों से मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान की विदाई हो गई। मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भाजपा का धन्यवाद दिया और कहा कि मैं नवनियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव का सहयोग करता रहूंगा। इसके साथ उन्होंने कहा कि अपने लिए पार्टी से कुछ मांगने से बेहतर है, मैं मरना पसंद करूंगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा एक मिशन है, उसमें हर कार्यकर्ता के लिए कोई न कोई काम है। पार्टी जो भी काम देगी, वो मैं करूंगा। मैंने मुख्यमंत्री से एक आग्रह किया है कि मुझे प्रतिदिन पौधरोपण करने दें और उसके लिए मुझे जगह मिलती रहे।
शिवराज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी ने उन्हें 18 साल तक मुख्यमंत्री बनाया। भाजपा ने उन्हें सब कुछ दिया। इसलिए अब पार्टी को लौटाने का वक्त आया है। उन्होंने कहा कि एक बड़े मिशन के लिए हम भाजपा का काम करते हैं और मिशन तय करता है कि हम कहां रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री रहते सदैव कर्तव्य भाव से काम किया। मेरे मन में कभी किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रही।
उन्होंने कहा कि इतने लम्बे कार्यकाल में मेरे किसी फैसले या कार्य से जनता, सहयोगियों या साथियों को कोई कष्ट हुआ हो, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। बहनों के प्यार के लिए मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। भाई-बहन का रिश्ता सदैव रहेगा। शिवराज ने कहा कि काम कभी समाप्त नहीं होता। विकास का एक चरण पूरा होता है, तो दूसरा चरण प्रारंभ होता है। विकास की यात्रा अनंत है।
शिवराज ने कहा कि मुझे इस बात का भी संतोष है हमें विरासत में पिछड़ा और बीमारू मध्य प्रदेश मिला था। लंबा सफर हमने विकास और प्रगति का तय किया। इन वर्षों में मैंने अपनी क्षमता और सामथ्र्य को झोंक कर प्रदेश के विकास के लिए काम किया। मैंने पूरी प्रमाणिकत और ईमानदारी के साथ प्रदेश का काम किया। इसी वजह से गड्ढों वाली सडक़ों से शानदार हाइवे वाला प्रदेश बन गया।
अंधेरे के घेरों से निकालकर उजालों की दुनियों में हम नए मध्य प्रदेश को लेकर आए। सामान्य शब्दों में कहें तो भट्ट सुअर से लेकर मेट्रो ट्रेन तक का सफर हमने तय किया। टपरे वाली आईटीआई से हम ग्लोबल स्किल पार्क तक पहुंचे। मेडिकल कॉलेज हो या सीएम राइज स्कूल, टूरिज्म का क्षेत्र हो या सांस्कृतिक पुर्नउत्थान का, महाकाल लोक से लेकर देवीधाम लोक तक स्थापित किए।
शिवराज सिंह चौहान आज अपने आवास पर समर्थकों से मिल रहे थे। इस दौरान वहां महिलाएं भी बड़ी संख्या में आई थीं। शिवराज सिंह चौहान को देखते ही महिलाएं उनके गले से लगकर फफक कर रोने लगीं। एक महिला ने रोते हुए कहा कि आप सबके चहेते हो, हमने आपको वोट दिया था। इसके बाद शिवराज कहते हैं कि मैं कहीं नहीं जा रहा।
शिवराज से महिला ने कहा कि मप्र की बहनों ने आपको चुनने के लिए वोट दिया था। अब भी मैं संतुष्ट हूं। वर्तमान जीत में पीएम मोदी के साथ केंद्र एवं राज्य की योजनाओं और लाडली बहना योजना का भी योगदान है।
Source – EMS