कैलाश विजयवर्गीय ने जो कहा वहीं हुआ….

Whatever Kailash Vijayvargiya said happened
Whatever Kailash Vijayvargiya said happened

इंदौर। भाजपा की जीत को लेकर पहले जहां कयास लगाए जा रहे थे और दावे किए जा रहे थे कि इस बार इंदौर में 4 या 5 सीट ही पार्टी जीतेगी वहीं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान घोषणा की थी कि इंदौर में सभी 9 सीटें हम जीतेंगे और प्रदेश में 160 से अधिक सीट भाजपा जीतेगी।

कांग्रेस 60 से 70 सीटों के आसपास निपट जाएगी। जीत की रणनीति को लेकर विजयवर्गीय ने 6 माह से मालवा निमाड़ की सीटों पर काम कर रहे थे वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह को भी उन्होंने मालवा निमाड़ में 45 से 50 सीट जीतने की बात कही थी जो कल परिणाम आने के बाद सही साबित हुई।

Also Read – इंदौर की सभी सीटो पर बीजेपी अभी भी आगे

पूरे प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद सबसे अहम रोल मालवा निमाड़ क्षेत्र का रहा। यहां 66 सीटों में से पार्टी ने 48 सीटें जीती हैं। कई जगह कांग्रेस से सीटें फिर छीन ली गईं। अर्थात कांग्रेस के नेताओं को भाजपा प्रत्याशियों ने चुनाव में हरा दिया। Kailash Vijayvargiya विजयवर्गीय ने रोड शो के दौरान इंदौर में कहा था कि हम इंदौर की सभी 9 सीटें जीतने के साथ मालवा निमाड़ में भी 50 सीटें जीतेंगे और प्रदेश में 160 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा फिर सरकार बनाएगी। विजयवर्गीय की सभी घोषणाएं सही साबित हुई और कई सीटों पर बड़े अंतर से भाजपा के प्रत्याशी जीते।

कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव जीतने की जो रणनीति बनाई थी वह सटीक रही और छह माह से पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार, जनसम्पर्क के साथ मालवा निमाड़ की सीटों पर उन्होंने सबसे ज्यादा काम किया। 30 साल पहले इंदौर में इसी तरह से भाजपा की जीत हुई थी और अब फिर विजयवर्गीय के नेतृत्व में भाजपा ने यहां प्रचंड जीत हासिल की।