इंदौर जिले में मतदान दलों को 16 नवम्बर को मतदान सामग्री का होगा वितरण
इन्दौर इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी हैं। जिले में 17 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान दलों को 16 नवम्बर को मतदान सामग्री का वितरण नेहरू स्टेडियम से किया जायेगा। सामग्री वितरण के लिये एक हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। इन अधिकारी-कर्मचारियों को आज रविन्द्र नाट्य गृह में एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रशिक्षण के प्रभारी श्री आर.पी. अहिरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामग्री वितरण तथा मतदान के पश्चात वापस प्राप्त करने के लिये नियुक्त एक हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों को विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों की जानकारी दी गई। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे सामग्री वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही और उदासिनता नहीं बरतें। व्यवस्थित रूप से समय पर मतदान सामग्री का वितरण करें। यह ध्यान रखें कि किसी भी मतदान दल को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कार्य पूर्ण सतर्कता एवं टीम वर्क के साथ करें। मतदान सामग्री के वितरण व मतदान सामग्री मतदान पश्चात पुनः वापस लेने के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध में भी विस्तार से दिशा निर्देश दिये गये। मतदान दलों को दी जाने वाली मतदान सामग्री चेक लिस्ट के अनुसार देने और चेकलिस्ट के अनुसार लेने के संबंध में भी जानकारी दी गई। सामग्री वितरण दलों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त नगर निगम श्री दिव्यांक सिंह, श्री अभिलाष मिश्रा, श्री मनोज पाठक, श्री मनोज वर्मा, श्री मनोज चौरसिया सहित नगर निगम, एमपीईबी, पीडब्ल्युडी, इंदौर विकास प्राधिकरण व अन्य विभागो के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।