चेन स्नैचिंग करने वाले शातिर आदतन लुटेरे, पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में
इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे अपराध घटित करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये हैं। इसी परिपेक्ष्य में थाना कनाडिया पुलिस द्वारा मुखबीर सुचना पर लूट की घटना करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई हैं।
पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 30/10/2023 को फरियादिया अनिता बांठिया पति राखब बांठिया उम्र 52 साल निवासी 141 बिजली नगर बिचौली हप्सी रोड इंदौर ने थाना कनाडिया पर रिपोर्ट किया कि अज्ञात मोटर साईकिल पर सवाल दो लडके मेरी सोने की चेन छीनकर भाग गए है। जिस पर से थाना कनाडिया पर अपराध धारा-392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दौराने विवेचना कनाडिया पुलिस द्वारा माल मुलजिम की पतारासी लगभग 600- कैमरो के फुटेज चेक करते लुटेरा का हुलिया प्राप्त हुआ जिस पर मुखबीर मामुर कर आरोपियों की तलाश प्रयास किये गये।
Also Read – उन्हेंल में मिला दो मुंहा सांप