मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाले दो आरोपी पुलिस की कार्यवाही में गिरफ़्तार

Two accused of supplying drugs arrested in police action
Two accused of supplying drugs arrested in police action

इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी कड़ी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी इंदौर शहर में अलग–अलग स्थानो पर करते सूर्यदेव नगर चौराहा, दर्शन कैफे के पास पहुंचे जहां संदिग्ध मोटरसाइकिल आती हुई दिखी, पुलिस वाहन को देखकर वाहन चालक गाड़ी को तेज गति से भगाने लगे, पुलिस के द्वारा पीछा करते उक्त संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों का नाम,पता पूछने पर अपना नाम आवेश खान उम्र 20 वर्ष निवासी रावजी बाजार, इन्दौर {सियागंज में किराना प्रोडक्ट्स कि पैकिंग का काम करता है एवं 7वी तक पढ़ा–लिखा है और आरोपी के विरुद्ध पहले से है लड़ाई झगड़े, मारपीट, जान से मारने की धमकी के कुल 02 अपराध पंजीबद्ध है}

Also Read – Indoe Crime: डाक्टर सुनील साहू हत्याकांड में प्रेम प्रसंग का मामला ही सामने आया
सुमित मौर्य निवासी भंवरकुआ,इंदौर {कपड़ा मार्केट के होलसेल का काम करता है एवं बीकॉम कॉलेज पढ़ा–लिखा है और आरोपी के विरुद्ध हत्या, लड़ाई-झगड़े, मारपीट, जान से मारने की धमकी, जुआ एक्ट आदि के कुल 06 अपराध थाना भंवरकुआ में पहले से पंजीबद्ध है} सभी संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी लेते उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD Drugs लगभग कुल वजन 14 ग्राम होना पाया गया जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि स्टूडेंट्स क्षेत्र में 1 ग्राम का टोकन बनाकर बेचते थे और 31 दिसंबर पार्टी में बेचने के इरादे से लाना कबूला है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

उक्त प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से लगभग 14 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs, मोटरसाइकिल जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

वर्ष 2024 (01 जनवरी से 31 दिसंबर तक) में इंदौर क्राईम ब्रांच के द्वारा कुल 97 प्रकरण में 131 आरोपियों के कब्जे से अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 05 करोड़ रुपए की अवैध मादक पदार्थ जब्त कर कार्यवाही की गई । पिछले साल 2024 में आरोपियों के कब्जे 1 kg 500g अफीम एवं 95 ग्राम कोकिन जब्त कर कार्यवाही की गई। इसके अलावा MD ड्रग्स आरोपियों के कब्जे से 740 ग्राम MD ड्रग जब्त कर कार्यवाही की गई। तथा आरोपियों के कब्जे से 529 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर कार्यवाही की गई।