आज शाम विजयवर्गीय बड़ा गणपति मंदिर में दर्शनकर चुनावी शंखनाद करेंगे
इन्दौर। विधानसभा चुनाव की हलचल और तेज हो गई है। अगले माह पहले सप्ताह में आचार संहिता भी लग सकती है। इधर भाजपा ने कल दूसरी सूची में 39 प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी और नाम घोषित कर दिये। विधानसभा क्षेत्र 1 में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया। क्षेत्र में अब नेता कार्यकर्ता विजयवर्गीय को भारी मतों से जिताने के लिए पूरी ताकत से लग गये हैं। आज शाम विजयवर्गीय बड़ा गणपति मंदिर में दर्शन, पूजनकर अपना चुनावी शंखनाद करेंगे। हर वार्ड से कार्यकर्ता यहां पहुंचेंगे। मुख्य रूप से वार्ड 11, 12, 16 और 17 के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
Also Read – Khajrana Ganesh: 5 लाख भक्त पहुंचे, सड़कें जाम