इंदौर जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से जारी

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने में उल्लेखनीय सहयोग पर आशा कार्यकर्ताओं को किया पुरस्कृत

The work of making Ayushman cards for seniors above 70 years of age continues rapidly in Indore district.
The work of making Ayushman cards for seniors above 70 years of age continues rapidly in Indore district.

इंदौर   इंदौर जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने में उल्लेखनीय सहयोग पर आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया। उल्लेखनीय कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। चयनित आशा कार्यकर्ताओं को 7 हजार 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

उल्लेखनीय है कि जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा 70 वर्ष उससे अधिक के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि देने के आदेश दिए थे। जिले में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाली आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन स्वरुप 10 रुपये प्रतिकार्ड के मान से प्रोत्साहन राशि के चेक रेडक्रास सोसाइटी द्वारा दिये गए। बताया गया कि आशा कार्यकर्ता सीमा अहिरवार विकासखंड मानपुर द्वारा अभी तक 210 आयुष्मान कार्ड बनाए गए है। इन्हें 2100 रुपये का चेक प्रदाय किया गया। इसी क्रम में आशा कार्यकर्ता श्रीमती लंकावती दराड़े को 1800 रुपये, नर्मदा जोशी को 1000 रुपये, प्रीति पाण्डे को 900 रुपये, भारती वर्मा को 900 रुपये तथा सीमा इंगले को 900 रुपये का चेक प्रदान किया गया।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि यह आपके प्रयासों का सम्मान है, जो कि जिले की अन्य आशा कार्यकर्ताओं को भी अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेगा। पूर्व में भी इंदौर सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वरिष्ठजनों के भी सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर इंदौर यह इतिहास पुनः दोहराएगा ऐसी आप लोगों से अपेक्षा है।

Also Read – पुरुषार्थ और परमार्थ का संगम है जर्मनी- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

आयुष्मान भारत भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM JAY) का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है जिससे उन्हें आर्थिक चिंताओं से मुक्त करते हुए एक स्वस्थ और सम्मानपूर्ण जीवन जीने में सहायता मिल सके। योजना के महत्वपूर्ण घटक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM JAY) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आय की परवाह किए बिना, स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने की मंजूरी दी है एवं 29 अक्टूबर 2024 को योजना का शुभारम्भ हो चुका है। योजना हेतु पात्रता का निर्धारण केवल आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा, तथा पंजीकरण के लिए आधार कार्ड एवं समग्र फैमिली आई डी की आवश्यकता होगी। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को AB PM JAY के तहत एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जा रहा है। जो वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और जिनके परिवार पहले से ही AB PM-JAY के तहत कवर हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त ₹5 लाख तक की वार्षिक टॉप-अप कवरेज मिलेगी, जिसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं) के साथ साझा नहीं करेंगे। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर 25 लाख तक की वार्षिक कवरेज मिलेगी। जो वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (CGHS). पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस फोर्स (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे अपनी मौजूदा योजना या AB PM-JAY में से किसी एक को चुन सकते हैं, किन्तु योजना चयन करने का विकल्प एक बार ही दिया जाएगा। Ayushman cards 

यह स्पष्ट किया गया है कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वे वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) योजना के अंतर्गत आते हैं, वे भी AB PM-JAY के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।

योजनान्तर्गत कार्ड बनाने की प्रक्रिया

      योजनान्तर्गत पात्र वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण https://beneficiary.nha.gov.in/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल एवं आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store Lapps/details?id=com.beneficiaryapp के माध्यम से किया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिक स्वयं भी अपना पंजीकरण वेब पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ अथवा आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp के माध्यम से कर सकते हैं। जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपना आधार एवं आधार से लिंक मोबाईल नम्बर तथा थम्ब प्रिन्ट अपडेट कराए, क्योंकि इसके बिना आयुष्मान कार्ड से प्राप्त उपचार की सुविधा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आधार से आधार से लिंक मोबाईल नम्बर तथा थम्ब प्रिन्ट अपडेट कराए। आयुष्मान कार्ड सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, कॉमन सर्विस सेंटर पर बनाए जा रहे हैं।

source – mpinfo