सुवासरा में राजा टोडरमल जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ एवं पोरवाल रिसोर्ट में हुआ भूमि पूजन,,,

raja todarmal pratima
raja todarmal pratima

सुवासरा में कल दिनांक 30 जनवरी को गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर स्थानीय सभा चौक पर पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण संपन्न हुआ,, इसके पूर्व पोरवाल परिणय रिसोर्ट में बोरखेड़ी रोड पर भूमि पूजन का कार्य भी संपन्न हुआ,,, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुधीर जी गुप्ता मंदसौर, श्री राजेश जी दीक्षित जिला अध्यक्ष भाजपा मंदसौर, श्री हरदीप सिंह जी डग विधायक सुवासरा विधानसभा क्षेत्र, श्रीमती दुर्गा विजय जी पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष मंदसौर, दिलीपसिंह जी मंडलोई मंडल अध्यक्ष भाजपा, श्री राजेश जी सेठिया अध्यक्ष नगर पंचायत गरोठ, श्रीमती सविता डॉक्टर बलराम जी परिहार अध्यक्ष नगर परिषद सुवासरा, श्रीमती नीलकमल राजेश जी मेहता मंडल अध्यक्ष शामगढ़, श्रीमती सीमा सुनील जी मांदलिया उपाध्यक्ष नगर परिषद सुवासरा, श्रीमती निशा महेश जी धनोतिया सभापति नगर परिषद सुवासरा श्री राकेश जी सोनी सभापति नगर परिषद सुवासरा, श्री महेश जी मांदलिया पार्षद नगर परिषद सुवासरा एवं नगर परिषद सुवासरा के सभी पार्षद गण उपस्थित थे, स्वागत भाषण दिनेश वेद द्वारा दिया गया,अतिथियों का स्वागत पोरवाल समाज अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, सचिव घनश्याम धनोतिया , रामगोपाल काला, रामगोपाल मुजावदिया, अशोक धनोतिया, अनिल रतनावत, सुरेश धनोतिया, सह सचिव पवन मुन्या, हरीश सेठिया, कृष्णकांत धनोतिया , जुगल वेद,शुभम चौधरी, पंकज मुजावदिया, कृष्णकांत फरक्या, मनीष काला अनमोल, राजेश वेद भगवती, मुकेश वेद, मनीष डपकरा आदि स्वजातीय बंधु द्वारा किया गया, सभी अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में राजा टोडरमल जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं उन्हें एक महान व्यक्तित्व बताया गया, पोरवाल समाज द्वारा सभी नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षद गण का आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन मंदसौर से पधारे श्री जगदीश काला राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा किया गया एवं आभार वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील मांदलिया द्वारा माना गया।