उमा भारती का फर्जी वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार

The person who uploaded fake video of Uma Bharti arrested
The person who uploaded fake video of Uma Bharti arrested

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बीते दिनो एक फर्ज़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें दिखाया गया था, कि महिला आईपीएस उनके घर में नौकरानी बन कर गई और उन्हें कुछ लोगों से पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा। The person who uploaded fake video of Uma Bharti arrested

इस वीडियो को एडिट कर अपलोड करने वाले आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम शाकिर खान (20) है, खण्डवा के लहाडपुर तहसील का रहने वाला है, और बी.ए. सेकंड ईयर का छात्र है। मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी शाकिर को खण्डवा से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पैसे कमाने के लिए नेताओं और आईपीएस अधिकारियों समेत बड़ी हस्तियों के वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है।

Also Read – अब भी लोग दबाए बैठे 6970 करोड़ रु के नोट

उसके वीडियो को जितने लाइक और व्यूज मिलते हैं, उतनी ही उसकी कमाई होती है। वो पिछले 6 महीने से ये काम कर रहा है, और अब तक 300 से ज्यादा वीडियो वो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुका है। आरोपी ने कई और बड़ी हस्तियों के भी वीडियो बना कर अपलोड किए है। कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का जब वीडियो एडिट कर आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, तब उमा भारती के ओएसडी ने मामले में क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

source  – ems