वेब सीरीज ‘आश्रम’ की अगली कड़ी इस साल तक दर्शकों के सामने आ जाएगी
वेब सीरीज ‘आश्रम’ में भोपा स्वामी (भूपेंद्र) का रोल निभाने चंदन रॉय सान्याल ने खुलासा किया कि हर कोई उनसे ‘आश्रम’ के चौथे सीजन के बारे सवाल करता रहता है। ऐसे उन्हें लगता है कि इस बेव सीरीज की अगली कड़ी इस साल तक दर्शकों के सामने आ जाएगी क्योंकि इससे जुड़ी हर एक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
चंदन ने आगे कुछ स्क्रिप्टिंग को लेकर भी बातें की और बताया कि शूटिंग के कुछ हिस्से बचे हैं। हालांकि, संभावना है कि यह सीरीज इस साल तक आ जाएगी। शो में बॉबी देओल का किरदार ‘काशीपुर वाले बाबा निराला’ लोगों के बीच बहुत फेमस हैं। हर कोई इसके बारे में बात करता है। रिपोर्ट के अनुसार, चंदन ने आगे कहा कि वह जहां भी जाते हैं लोग उनका स्वागत ‘जपनाम’ (सीरीज में कैरेक्टर) करते हैं। उन्होंने कहा कि एक रिक्शा चालक से लेकर एक सर्जन तक, यह शो सभी तक पहुंच गया है और प्रकाश झा की दूरदर्शिता की बदौलत हर कोई ‘जपनाम’ के रंग में रंगा हुआ है। बता दें कि साल 2020 में आई बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ को कई टीवी और बॉलीवुड सितारों के करियर को बुलंदी पर पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है।
इस सीरीज में काम करने वाले कलाकार दर्शकों के बीच अपने असली नाम से कहीं ज्यादा अपने रील नाम से जाने जाते हैं। चाहे वह बाबा निराला, या फिर बबीबा भाभी-पम्मी क्यों ना हो। ठीक वैसा की है अंदाज भोपा स्वामी (भूपेंद्र) का रोल निभाने चंदन रॉय सान्याल का भी है। बता दें कि भोपा स्वामी का किरदार एक बेहद शातिर और गुंडे आदमी का है। जो बाबा निराला की काली करतूतों में उनका साथ देता है। इस जबरदस्त किरदार को चंदन ने बखूबी निभाया है। अब वह आने वाले ‘आश्रम 4’ में अपने इस रोल को दोहराएंगे।
source – ems