सेमरहा गांव से एक साथ 19 मजदूरों की अर्थी निकली

The funeral procession of 19 laborers left Semrah village simultaneously.
The funeral procession of 19 laborers left Semrah village simultaneously.

कवर्धा। कबीरधाम जिले के बहपानी गांव के पास सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 18 महिला समेत 19 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से हर कोई स्तब्ध है।

वहीं आज सुबह सेमरहा गांव से एक साथ 19 मजदूरों की अर्थी निकली। यह मंजर देख पूरा गांव सन्न रह गया, ग्रामीणों ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई दी. मृतकों के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी सेमरहा गांव पहुंचे। road accident

बता दें कि कबीरधाम के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस भीषण हादसे में 18 महिला समेत 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों का उपचार जारी है। हादसे का शिकार हुए सभी आदिवासी समाज से हैं। road accident

ये सभी ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद एक पिकअप में सवार होकर जंगल से वापस लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य नेताओं ने शोक जताया है।

source – ems