जांगड़ा पोरवाल समाज की प्रतिभा
रामनगरीअयोध्या में होगे सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता पोरवाल पंचायती सभा कार्यकारणी सदस्य समाज सेवा एवं 75वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान कर अपने जीवन को सार्थक करने वाले इंदौर निवासी श्री गोविन्द गुप्ता विभिन्न प्रकोष्ठों के माध्यम से समाज सेवा में , रचनात्मक एवं धार्मिक कार्यों में अपने आप को समर्पित किये हुए हैं।
रक्त दान करना उनका जज़्बा है और वे कहते हैं एक यूनिट रक़्त का दान अनेक ज़िंदगी के लिये खुशियों का सागर बन जाता है। वे युवकों को एवं महिलाओं को सदैव रक्तदान हेतू प्रोत्साहित करते है। स्वयं अभी तक 74बार रक्तदान, 2बार एसडीपी, 2बार प्लाज्मा डोनर है