Sultan Kosen and Jyoti Amge :दुनिया के सबसे लंबे शख्स कोसेन से सबसे छोटी महिला ज्योति ने मुलाकात की
Youngest woman Jyoti meets world's tallest man Kosen
दुनिया के सबसे लंबे शख्स कोसेन से सबसे छोटी महिला ज्योति ने मुलाकात की। हालांकि इन दोनों की मुलाकात यूएस में हुई, इसके बाद इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीर शेयर की गई। इन दोनों की मुलाकात की तस्वीर ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। दोनों ने सोमवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में साथ में ब्रेकफास्ट किया। Sultan Kosen and Jyoti Amge
इन दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वजह है एक का दुनिया में सबसे लंबा होना और दूसरे का दुनिया में सबसे छोटा होना। इनमें 41 साल के सुल्तान कोसेन दुनिया के सबसे लंबे शख्स हैं। वहीं लंबाई के मामले में 30 साल की ज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं। अब इन दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई है। इसकी तस्वीर ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इससे पहले दोनों की मुलाकात साल 2018 में एक फोटोशूट के दौरान मिस्र में भी हो चुकी थी।
Also Read – NASA: पहली बार वैज्ञानिकों ने दावा किया एलियंस की मौजूदगी हो सकती है!
बता दें कि कोसेन की लंबाई 8 फीट 2.8 इंच है। वो साल 2008 में पहले ऐसे शख्स बने थे, जिनकी 8 फीट से अधिक लंबाई है। वो तुर्की के रहने वाले हैं और पार्ट टाइम में खेती करते हैं। कोसेन को एक्रोमेगाली हुआ था, जो आमतौर पर पिट्यूटरी ग्लैंड में ट्यूमर के कारण होता है। ये ट्यूमर अत्यधिक मात्रा में ग्रोथ हार्मोन पैदा करता है, जिससे लंबाई बढ़ती है। ग्रोथ हार्मोन के उत्पादन को नियंत्रित करने के लिए वर्जीनिया मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी में इलाज के बाद 2011 में कोसेन की लंबाई बढ़ना बंद हो गई थी।
सबसे लंबे पैरों का रिकॉर्ड
जीवित इंसानों में सबसे लंबे हाथ होने का गिनीज रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उनके प्रत्येक हाथ की लंबाई कलाई से मध्यमा उंगली तक 11.22 इंच है। उनके नाम सबसे लंबे पैरों का रिकॉर्ड भी है। ज्योति द्वारा शेयर की गई तस्वीर में कोसेन एक कुर्सी के आगे खड़े हैं। जबकि ज्योति उनके भी आगे खड़ी हैं। वहीं ज्योति आमगे की लंबाई 2 फीट है। उन्हें एकॉन्ड्रोप्लासिया नामक बीमारी है, जो बौनेपन का कारण बनती है। Youngest woman Jyoti meets world’s tallest man Kosen
उनके 18वें जन्मदिन के बाद, 16 दिसंबर, साल 2011 में गिनीज ने आधिकारिक तौर पर उन्हें दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला घोषित किया था। Sultan Kosen and Jyoti Amge सुल्तान कोसेन और ज्योति आमगे एक अमेरिकी प्रड्यूसर के आमंत्रण पर सोमवार को कैलिफोर्निया पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात हुई।
Source – EMS