श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
आदरणीय समाजबंधुओं,
जय श्रीकृष्ण
पितृ-पक्ष के अवसर पर पूज्यनीय पितरो के असीम आशीर्वाद से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन व्यासपीठ अलंकृत संत श्री हरशुकरामजी महाराज के श्रीमुख़ से होने जा रहा है। जिसमें समस्त समाजबंधु सादर आमंत्रित हैं, पधारकर अमृतपान का लाभ लेवे l 🙏🏻
🌸 कार्यक्रम स्वरूप 🌸
दिनांक : 22 सितंबर 2024 से 29 सितंबर24
वार : रविवार से रविवार
समय : दोपहर 2 से 5 बजे तक पश्चात प्रसाद वितरण
स्थान : श्री रामद्वारा, छत्रीबाग l
श्री भागवतजी की शोभायात्रा
22/09/24 रविवार
दोपहर 12.30 बजे से
श्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर से रामद्वारा तक।
निवेदक :-
श्री जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा, इंदौर
श्री जांगड़ा पोरवाल नवयुवक मंडल, इंदौर