श्री जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा द्वारा प्रतिवर्ष राधा अष्टमी से पूर्णिमा तक श्रीमद् भगवद कथा का आयोजन

सादर आमंत्रण

जय लक्ष्मी नृसिंह
जय श्री कृष्णा

श्री जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा द्वारा प्रतिवर्ष राधा अष्टमी से पूर्णिमा तक श्रीमद् भगवद कथा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन अष्टमी 11 सितंबर 2024 बुधवार से पूर्णिमा 18 सितंबर 2024 बुधवार तक किया जा रहा है।

कार्यक्रम

श्री मद् भगवद जी स्थापना-
दिनांक 11/09/24, बुधवार को दोपहर 1 बजे।
स्थान –
श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर, पोरवाल धर्मशाला, छत्रीबाग, इंदौर

दिनांक 11/09/24 से 18/09/24 प्रतिदिन कथा का समय दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक रहेगा।

आप सभी समाज बंधु सादर आमंत्रित हैं।

🙏🏻निवेदक🙏🏻-
श्री जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा, इंदौर