श्रीजाँगड़ा पोरवाल पंचायती के सानिध्य मे पोरवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित शरदोत्सव – रास उल्हास 2024
महारास गरबा महोत्सव
रस सुधा बरसी चँद्र किरण से,
थी शुभ शरद पूनम की रात।
सब गोपीन मिल कर,
किया संग महारास।
पूर्ण चँद्र , पूर्ण चाँदनी,
थी पूर्ण पूनम की रात।
समीप सब आकर बैठे,
की संपूर्ण , हृदय की बात।
आनंद के इन्हीं क्षणों को सुंदर बनाने के लिये सादर आमंत्रण
दिनांक~17 अक्टूबर गुरुवार
समय~शाम 7 बजे से
स्थान ~ हँसदास मंठ बड़ा गणपति पूल पीलिया खाल
प्रसादजी जजमान- कमल ममताजी गुप्ता परिवार
विशेष- जो भी गरबा समुह या एकल प्रस्तुति देना चाहते हे तो कृपया सम्पर्क करे।
– श्रीमती राधा राजेश सेठिया
– फोन नं. 9109668774
– श्रीमती मधू तेजकरण पोरवाल फोन नं. 8989176425
– श्रीमती पुष्पा देवेन्द्र पोरवाल फोन नं. 9826439421