भोपाल में अपहरण और फिरौती लेने का सनसनीखेज मामला
भोपाल । भोपाल में अपहरण और फिरौती लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोलार दानिश हिल्स निवासी रियल स्टेट कारोबारी नीलेश सिंह ठाकुर का अपहरण हो गया था, इसके बाद उनकी पत्नी द्वारा 30 लाख रुपए देने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उन्हें छोड़ा था और अब फिर से डरा-धमकाकर 10 करोड1 रुपए की मांग कर रहे हैं। कारोबारी के अनुसार ट्रैफिक आरक्षक सहित पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
शिकायत मिलने के बाद आरक्षक हेमंत चौहान को लाइन हाजिर कर दिया गया। हेमंत एफआईआर में भी नामजद है। पुलिस के मुताबिक यह मामला 27 अक्टूबर का है। जब कारोबारी के परिचितों ने उन्हें सगाई का निमंत्रण देकर ग्वालियर बुलाया था। मैं ग्वालियर के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में मुझे मुरैना टोल के पास घोड़ापुर से टैक्सी रोककर अगवा कर लिया। आरोपियों ने उन्हें एक अज्ञात होटल के बेसमेंट में बंधक बनाकर पीटा। जान से न मारने के एवज में एक करोड़ रुपए की मांग की।
Also Read – बेशकीमती शासकीय जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
बाद में 30 लाख रुपए में छोड़ने का आश्वासन पत्नी को दिया। पत्नी ने 30 लाख रुपए 28 अक्टूबर को आरोपियों को कोलार में दिए। 29 अक्टूबर को आरोपी उन्हें भोपाल में छोड़कर चले गए। अब दोबारा 10 करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं। नीलेश सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने मिसरोद में 32 करोड़ रुपए की एक जमीन बेची थी। इसकी जानकारी उनके पूर्व परिचित संजय राजावत निवासी न्यू द्वारकापुरी पुरानी छावनी ग्वालियर, पंकज परिहार पिपरोली गढ़िया जिला इटावा उत्तर प्रदेश, भोपाल ट्रैफिक पुलिस का आरक्षक रहा हेमंत चौहान, ओम राजावत निवासी पुरानी छावनी ग्वालियर और आकाश राजावत निवासी ग्वालियर को थी।
मैं आरोपियों से बीते कई महीनों से परिचित था, इसीलिए सगाई पर शामिल होने टैक्सी से ग्वालियर के लिए 27 अक्टूबर को रवाना हुआ था। आरोपियों ने मुझे उत्तर प्रदेश के इटावा के एक गांव में बंधक बनाकर रखा, जमकर पीटा और वीडियो बनाया। आरोपियों ने मेरी पत्नी को वीडियो कॉल किया। जिससे पत्नी दबाव में आ गई। मैंने भी पत्नी को फिरौती की रकम देने के लिए कहा। आरोपी पहले एक कारोड़ की फिरौती मांग रहे थे, बाद में 30 लाख रुपए में डील हुई। पत्नी द्वारा 30 लाख रुपए देने के बाद मुझे छोड़ा गया था।
source – ems