महाकाल भस्म आरती में शामिल हुईं सारा अली खान, भक्ति में लीन दिखी
उज्जैन (का)। उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचीं इस दौरान नंदी हॉल में वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं।
महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित संजय गुरु ने बताया, सारा अली खान बाबा महाकाल की भक्त हैं वह समय मिलते ही बाबा महाकाल के दर्शन करने आती रहती हैं।
आज सुबह भी वे भस्मआरती में शामिल होने महाकाल मंदिर पहुंचीं थीं। जहां उन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया, जिसके बाद वह नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं।
भस्मआरती के बाद अभिनेत्री सारा अली खान कोटि तीर्थ कुंड पर भी पहुंचीं। जहां लगभग एक घंटे उन्होंने ओम नम: शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया।