सनकी जोंग ने 30 छात्रों को गोली से उड़ाया
प्योंगयान उत्तर कोरिया इस देश का नाम आते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं यहां का शासक किम जोंग एक सनकी शासक है। इस बार तो उसने सनक की हद ही पार कर दी। Jong shot 30 students
उत्तर कोरिया की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन की तानाशाह सरकार ने 30 नाबालिग छात्रों को सरेआम गोली से उड़ा दिया। इन छात्रों पर आरोप था कि उन्होंने साउथ कोरिया में बने सीरियल को देखा था, जिन्हें कोरियन ड्रामा या के-ड्रामा कहा जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है जिसकी जानकारी अब सामने आई है।