सनकी जोंग ने 30 छात्रों को गोली से उड़ाया

Jong shot 30 students

प्योंगयान  उत्तर कोरिया इस देश का नाम आते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं यहां का शासक किम जोंग एक सनकी शासक है। इस बार तो उसने सनक की हद ही पार कर दी।  Jong shot 30 students

उत्तर कोरिया की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन की तानाशाह सरकार ने 30 नाबालिग छात्रों को सरेआम गोली से उड़ा दिया। इन छात्रों पर आरोप था कि उन्होंने साउथ कोरिया में बने सीरियल को देखा था, जिन्हें कोरियन ड्रामा या के-ड्रामा कहा जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है जिसकी जानकारी अब सामने आई है।