चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में

Sandalwood smuggler Veerappan's daughter Vidya Rani preparing to contest Lok Sabha elections
Sandalwood smuggler Veerappan’s daughter Vidya Rani preparing to contest Lok Sabha elections

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 में दावेदारी करने वालों का अपना ही अलग महत्व है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां किसे अपना उम्मीदवार बनाती हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी होती हैं। ऐसे में एक नाम जो सुर्खियां बटोर रहा है वो है कुख्यात चंदन तस्कर और डाकू रहे वीरप्पन का। असल में वीरप्पन की बेटी विद्दा रानी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर सभी को चौंका दिया है। गौरतलब है कि वीरप्पन की बेटी विद्या रानी ने शनिवार को ऐलान करते हुए कहा कि वह तमिलनाडु के कृष्णागिरि निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।

यह घोषणा तब उन्होंने की है जबकि कुछ दिन पहले ही वो भाजपा से इस्तीफा दे कर खुद को आजाद घोषित कर दिया था। इसी बीच विद्या रानी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि वो तमिलर काची के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। इस अवसर पर उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि पिता लोगों की सेवा जरुर करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए जो रास्ता चुना वह उचित नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि वो आमलोगों की सेवा करने के लिए ही राजनीति में आई हैं। यहां बतलाते चलें कि विद्या रानी एक्टिविस्ट होने के साथ ही पेशे से वकील हैं। वो आदिवासियों और दलितों के लिए काम करती चली आ रही हैं।

गौरतलब है कि उनके पिता कुख्यात डाकू वीरप्पन को 2004 में तमिलनाडु पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। जंगल में एकछत्र राज करने वाले वीरप्पन को लेकर फिल्मी दुनियां ने करीब 6 फिल्में बनाईं हैं। यहां वीरप्पन की बेटी ने भाजपा ज्वाइन कर राजनीति में कदम रखा तो भाजपा ने उन्हें यूथ ब्रिगेड का उपाध्यक्ष बना दिया था। इसके बाद हाल ही में अभिनेता-निर्देशक सीमान के नेतृत्व वाले एनटीके में शामिल होने के लिए उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और अब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर सभी को अचंभे में डाल दिया है।