पोरवाल महिला महासभा द्वारा रंगोली एवं सँझा प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
सम्मान समारोह मे विजेताओं क़ो किया जावेगा सम्मानित
नाहरगढ़:- अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) द्वारा पुरातन संस्कृति व सभ्यता क़ो सहेजने व नविन पीढ़ी क़ो सनातन धर्म से जोड़ने के उद्देश्य से सँझा प्रतियोगिता ,ठाकुरजी (लड्डू गोपाल) क़ो सजाकर उनकी पूजा करना एवं दीपावली के पर्व पर फूलो व रंगों से रंगोली बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था!
पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर, प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया कि चारों प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा प्रतियोगिता के लिए बनाए गए निर्णायक मंडल के निर्णायक़ो श्रीमती मोनिका पोरवाल नीमच, श्रीमती नेहा गुप्ता रामगंज मंडी,श्रीमती साधना पोरवाल जावरा, श्रीमती सरिता पोरवाल नीमच, श्रीमती कविता पोरवाल इंदौर,श्री संगीता मोदी मंदसौर, श्रीमती नीलू शाह अहमदाबाद,श्रीमती शालिनी पोरवाल इंदौर,श्रीमती अनीता गुप्ता नाहरगढ़ व श्रीमती अर्चना पोरवाल क़यामपुर द्वारा की गई जिसमें सँझा प्रतियोगिता मे प्रथम श्रीमती गायत्री काला शामगढ़,द्वितीय श्रीमती साक्षी फरक्या मनासा,तृतीय श्रीमती सुरभि मुजावदिया शामगढ़,ठाकुरजी (लड्डू गोपाल) का श्रृंगार कर उनकी पूजा करना प्रतियोगिता के प्रथम विजेता श्रीमती साक्षी फरक्या मनासा,द्वितीयश्रीमती कविता काला अहमदाबाद,तृतीय श्रीमती शिल्पा फरक्या पिपलिया मंडी,रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम विजेता टीना सेठिया कयामपुर,द्वितीय रीया संघवी गरोठ,तृतीय प्राची घाटिया ताल,फूलों से रंगोली बनाओ प्रतियोगिता के प्रथम विजेता पाखी पोरवाल खेजडिया,द्वितीय आँचल धनोतिया पिपलिया मंडी,तृतीय संस्कृति धनोतिया मंदसौर रहे!
Also Read – पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट का प्रतिभा सम्मान समारोह 17 नवम्बर क़ो भानपुरा मे
पोरवाल महिला महासभा के आगामी आयोजन में चारों प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को आमंत्रित कर प्रतियोगिता के पुरुस्कार के प्रायोजको श्रीमती सुमित्रा जगदीशचंद्र चौधरी (काकाजी)मंदसौर, श्रीमती प्रीति गौरव रत्नावत एडवोकेट मंदसौर, श्रीमती वंदना पवन मुन्या सुवासरा व श्रीमती अर्चना प्रदीप घाटिया मंदसौर व अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा!