चूहों ने गांजा खाया और हो गए मस्त
Rats ate marijuana and became happy
फ्लोरिडा चूहों को आपने खाने-पीने की चीज़ें खाते हुए देखा होगा, अच्छे भले कागज़ को रद्दी बना देते हुए देखा होगा लेकिन शायद ही आपने कभी चूहे को नशा करते हुए देखा हो। चलिए आज आपको कहानी सुनाते हैं गंजेड़ी चूहों की, जो इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने खुद तो गांजा का नशा कर लिया, पुलिस के लिए भी मुश्किल पैदा कर दी। अमेरिका के लुसियाना पुलिस स्टेशन में अलग ही कारनामा हो गया।
यहां कुछ चूहों ने आकर गांजा खाया और ऐसे मस्त हो गए कि बिल्डिंग में घूम-घूमकर सबूत खा डाले। ये घटना न्यू ओरलींस का है। यहां के लुसियाना पुलिस स्टेशन के पुराने और सीलन भरे होने के नाते यहां चूहे और कॉकरोचों ने डेरा जमा रखा है। Rats ate marijuana and became happy दिलचस्प वाक्या तब हुआ, जब मासूम चूहों ने यहां आकर पुलिस के पकड़े हुए गांजे को खा लिया। उन पर नशा चढ़ते ही उन्होंने बिना सोचे-समझे जो भी चीज़ दिखी, चबाना शुरू कर दिया। नतीजा ये हुआ कि उन्होंने अलग-अलग केसेज़ के लिए रखे हुए सबूत तक खा डाले।
इस घटना पर पुलिस अधिकारी एनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि चूहे भांग-गांजा खाकर नशे में हैं। अब ये पता किया जा रहा है कि चूहों को गांजा कहां से मिला और कैसे उन्हें ये लत लगी। गंदगी और सीलन की वजह से चूहे और कॉकरोच पुलिस स्टेशन में आ रहे हैं। ऐसे में अब स्टेशन को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर फैसला लिया जा रहा है ताकि आगे की योजना बनाई जा सके और ऐसी घटनाएं कम से कम हों। बता दें कि दुनिया में ऐसी-ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनके बारे में सुनकर कई बार यकीन नहीं होता है। हम एक बार में मान ही नहीं पाते हैं कि ये सच है।
source – ems