जन पोषण केंद्रों का शुभारंभ 27 मार्च को

इंदौर भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत उपभोक्ताओं की पोषण सम्बन्धी जरूरतें पूरी हो सके, इसके लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा इंदौर जिले में 30 जन पोषण केंद्र खोले गए हैं। 27 मार्च को इन जन पोषण केंद्रों का शुभारंभ किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम आदर्श महिला शासकीय उचित मूल्य दुकान, जन पोषण केन्द्र, भगत सिंह नगर, बाणगंगा थाने के सामने इंदौर में दोपहर 1 बजे से आयोजित किया गया है।
Also Read – बड़े नगरीय निकायों में 10-10 हजार गौ-वंश की क्षमता वाली बनाई जाएगी गौ-शालाएं
कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भारत सरकार के संयुक्त संचालक श्री जय पाटिल, मध्यप्रदेश शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त श्री कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर पायलट प्रोजेक्ट के भारत सरकार के कंसल्टेंट श्री अभिषेक कुमार, श्री चंद्रपाल यादव एवं खाद्य विभाग की जिले की टीम भी उपस्थित रहेगी।
जन पोषण केंद्रों पर मोटे अनाज, दालें, मूंग, उड़द इत्यादि के साथ-साथ अन्य मसाले की सामग्री, ऑर्गेनिक हरी सब्जियां, पनीर, दूध, दही, गिर गाय का शुद्ध घी, महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा पोषण संबंधी मोटे अनाज से बने उत्पाद भी रखे गये हैं। Jan poshan kendra
source – pro