महिलाओ के अंडरगारमेंट्स चुराने वाले साइको मनचले को गिरफ्तार किया
भोपाल ये शहर ककी चुनाभट्टी थाना पुलिस ने एक ऐसे साइको मनचले को गिरफ्तार किया है, जो अपनी और वाहन की पहचान छिपाकर बीते कई दिनो से युवतियो से छेड़छाड़ कर उन्हें परेशान कर रहा था। पुलिस को आरोपी के वाहन में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स रखे मिले है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन शाम के समय यशोदा विहार कॉलोनी में टहल रही युवती के साथ वहॉ दो पहिया वाहन से आये युवक ने छेड़छाड़ कर दी, आरोपी की करतूत का विरोध करते हुए पीड़िता ने शोर मचाया।
आरोपी ने वहॉ से भागने का प्रयास किया लेकिन युवती की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ में मनचले की पहचान पुराने शहर के गौतम नगर थाना इलाके में डीआईजी बंगला के पास रहने वाले इजहार (27) के रुप में हुई। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब और वाहन की डिग्गी से महिलाओं के अंडरगारमेंट्स रखे मिले। बताया गया है की आरोपी बीते करीब 15 दिन से चुनाभट्टी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, इसके संबध में पुलिस को कोई शिकायत तो नहीं मिली थी, लेकिन अनपुट मिलने पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
Also Read – दुकानदार ने नगर निगम के फोटोग्राफर के साथ मारपीट कर डाली
बीते दिन आरोपी के पकड़े जाने के बाद 2 युवतियों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार आरोपी इजहारउद्दीन बीबीए ग्रेजुएट है, और वर्तमान में बेरोजगार है। आरोपी युवतियों से छेड़छाड़ करने के साथ ही मौका पाकर महिलाओ के अंडरगारमेंट्स भी चुराता था। वहीं अपनी पहचान छुपाने के लिए वह कैप पहनने के साथ ही चेहरे पर मास्क और चश्मा लगाकर घूमता था। इतना ही नहीं अपने वाहन की नंबर प्लेट को भी कागज से ढक कर रखा हुआ था। पुलिस आरोपी का पुलिस पिछला रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही यह जानकारी जुटा रही है, कि उसने ये अंतर्वस्त्र कहां से चुराए और इनका वह क्या करता था।
source – ems