दो मुख्यमंत्रियों को चुनाव से पहले जेल भेजने की तैयारी
नई दिल्ली (ब्यूरो)। देश के दो मुख्यमंत्रियों पर गिरफ्तारी के बादल मंडराने लगे हैं। इन्हें लोकसभा चुनाव से पहले जेल भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने आज फिर तीसरी बार अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को फिर बुलाया है। उधर झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन ने विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें उनकी पत्नी कल्यना सोरेन को मुख्यमंत्री पद सौंपा जा सकता है।
शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीसरा नोटिस भेजा है. हालांकि, ईडी के तीसरे नोटिस के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पेश नहीं होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से नोटिस को लेकर कहा गया है कि चुनाव प्रचार से रोकने के लिए केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश चल रही है. आप का कहना है कि केजरीवाल जांच में सहयोग करने को तैयार हैं। आम आदमी पार्टी ने बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के समन पर नहीं जाने वाले हैं. पार्टी ने ईडी के समन पर सवाल भी उठाए हैं. आप का कहना है कि केजरीवाल ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन नोटिस पूरी तरह से गैर-कानूनी है। पार्टी ने सवाल किया है कि चुनाव से ठीक पहले ही नोटिस क्यों भेजा गया. इनकी नीयत केजरीवाल को गिरफ्तार करने की है. ये दिल्ली सीएम को चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं। उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जब ऐसा लगा कि वह जेल जाने के करीब हैं तो अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने को तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए गांडेय के झामुमो विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा कराया गया है।
Also Read – मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विशाल माला पहनाकर किया अभिवादन