सुवासरा में नानी बाई के मायरा के लिए निकली पोथी कलश यात्रा
नानी बाई के मायरा
सुवासरा में आज पोरवाल महिला मंडल और पोरवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में 4 जनवरी से 6 जनवरी तक मयंक जी शर्मा बदनावर वाले मुखारबिद,नानी बाई का मायरा की कथा करेंगे, इसी कड़ी में आज दोपहर 12 बजे चारभुजा मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा प्रारंभ हुई….जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पोरवाल परिणय रिसोट पहुची……
शोभायात्रा का स्वागत रास्ते मे भाजपा मंडल , शहर कॉंग्रेस, जय मातादी गरबा मंडल. तथा सभी सामाजिक,धार्मिक,राजनीतिक संगठन द्वारा किया गया! …… आयोजन को लेकर पोरवाल महिला मंडल एवं और पोरवाल युवा संगठन द्वारा बहुत दिनों से तैयारियां की जा रही थी….
क्षेत्र के धर्म प्रेमी सज्जनों से निवेदन किया है कि कथा स्थल पर दोपहर 12 से 4:00 बजे तक,अधिक संख्या में पधारकर संगीतमय नानी बाई के मायरा का श्रवण करें कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे…….