पोरवाल यूथ क्लब द्वारा मूकबधिर स्कूल में सामग्री भेट की

 

चैरिटी कार्यक्रम आज सानंद सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम की कुछ झलकियां एवं जानकारी l*

 

पोरवाल यूथ क्लब द्वारा महूनाका चौराहा स्थित मूक बधिर स्कूल में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लेखराजजी पोरवाल एवं श्री जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा, इंदौर के सदस्यगण, क्लब के सदस्यों एवं स्कूल के बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति में स्कूल को दो वाइट बोर्ड, 500 लीटर VECTUS प्लास्टिक पानी की टंकी, 1 खैतान कंपनी का कूलर एवं बच्चों को रिफ्रेशमेंट पैकेट दिए गए एवं पधारें सभी लोगों ने स्वल्पाहार का आनंद लिया l

*निम्नलिखित वस्तुएं एवं सहयोगियों के नाम इस प्रकार हैं l*

 

1) श्री तन्मयजी पोरवाल

(लोटस हॉस्पिटल) इंदौर द्वारा भोजन बनाने के बर्तन जिसमें 3 धामे, 20 कटोरी, 20 चम्मच, 3 बड़े चम्मच दिए गए l

 

2) श्री गौरवजी – शालिनी मेहता द्वारा स्टेशनरी का सामान l

 

3) श्री अमितजी मेहता द्वारा वॉटर प्रूफिंग केमिकल की 20 लीटर की बाल्टी दी गई l

 

4) श्री राजेशजी-अमिता घरिया द्वारा 3 स्टडी टेबल l

 

5) श्री दीपजी धनोतिया द्वारा 2100 रु. स्कूल बेग के विशेष सहयोगी l

 

*आर्थिक सहयोगी*

1) 5500 रु. श्री नितेशजी स्मिताजी पोरवाल

 

2) 1100 रु. श्री लेखराजजी पोरवाल

 

3) 1100 रु. श्रीमती हेमलताजी

श्री प्रहलादजी घाटिया

 

4) 1100 रु. श्री सचिनजी पोरवाल (पोरवाल ड्रेसस)

 

5) 1100 रु. श्री विजयजी-प्रिया चौधरी

 

6) 1000 रु. Dr. अजयजी- Dr. प्रियंका चौधरी

 

7) 500 रु. श्री अरुणजी पोरवाल

 

8) 500 रु. श्री गौरवजी-नेहा पोरवाल

 

9) 500 रु. श्री श्यामजी पोरवाल (राणापुर वाला)

 

10) 500 रु. श्री अजयजी पोरवाल (अतिथि)

 

11) 500 रु. श्री राजकुमार जी मेहता (एडवोकेट)

 

12) 500 रु. श्री शीलजी पोरवाल

 

13) 500 रु. श्री संतोषजी मेहता

 

14) 500 रु. श्री मोहनजी धनोतिया

 

15) 500 रु. श्री शरदजी पोरवाल

 

16) 500 रु. श्रीमती मंजूजी धनोतिया

 

17) 500 रु. श्री निलेशजी पोरवाल (भक्त प्रह्लाद नगर)

 

प्रिंसिपल सर ने पोरवाल यूथ क्लब का आभार प्रकट किया एवं क्लब की गतिविधियों की प्रशंसा की l

 

*मूक बधिर स्कूल में दिए गए सहयोग की जानकारी का उल्लेख केवल एक जागरूकता मात्र हैं l*

 

*पोरवाल यूथ क्लब, इंदौर*