पोरवाल यूथ क्लब इंदौर का शानदार जानदार सफर
निरंतरता के 15 वर्ष पूर्ण...
मानव सेवा, समाजसेवा, धार्मिक भावना, खेलभावना से ओतप्रोत पोरवाल यूथ क्लब के 15 वर्ष पूर्ण होने पर सभी से प्राप्त प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हैं l ऊर्जा से भरपूर युवा तरुणाई कृतज्ञता का भाव लिए सदैव समाज के विकास रूपी यज्ञ में अपने कर्मों की आहुति देने को आतुर रहता हैं l
बीते 15 वर्ष यूं बीत गए हो मानो किसी किताब के पन्नों को पलट दिया गया हो l
…बात शुरू होती हैं नृसिंह मंदिर में पहली बार तिरंगा फहराने की, समाज को आनंद के एक सूत्र श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में बांधने की, भगवान नृसिंह को नृसिंह जयंती पर प्रथम बार शहर में भ्रमण करवाने की, युवा साथियों को ट्रेकिंग के माध्यम से जंगल, पहाड़ एवं नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य से रूबरू करवाने की, टेबल-टेनिस, वॉलीबाल, बैडमिंटन, क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने की, समाज में तीन बार चुनाव व्यवस्था को संभालने की, परमार्थिक एवं रक्तदान शिविर के आयोजन की, तरण पुष्कर में स्विमिंग कैम्प लगाने की, योग के माध्यम से आपको एक अच्छा स्वास्थ्य देने की, मिट्टी से निर्मित श्रीगणेशजी को मूर्त रूप देकर पर्यावरण हितैषी विचारधारा की, सम्मोहन, एक्युप्रेशर, एक्यूपंक्चर, योग पर व्याख्यान की, विजयघोष टीम द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर वादन, संगिनी की सक्रियता की, सॉफ्ट बॉल कपल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने की l जूनियर pyc की नई पौध तैयार करने की l ऐसी तमाम विचारों की माला को प्रमाणिकता के साथ संपूर्ण समाज को भेंट की गई हैं l
पोरवाल यूथ क्लब में ना कोई अध्यक्ष, ना सचिव,ना किसी को को पद बल्कि समरसता, एकरूपता एवं सभी साथियों के सहयोग से गतिविधियां संचालित की जा रही हैं l
…यही निरंतरता आगामी दशकों तक क़ायम रहे 🙏🏻
पोरवाल यूथ क्लब, इंदौर