पोरवाल समाज इंदौर ने भव्य शोभायात्रा एवं यज्ञ अनुष्ठान के साथ मनाया रामोत्सव

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी। हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी

पोरवाल समाज इंदौर
पोरवाल समाज इंदौर
पोरवाल समाज इंदौर
पोरवाल समाज इंदौर
पोरवाल समाज इंदौर
पोरवाल समाज इंदौर

रोम रोम में बसने वाले प्रभु श्री राम के अयोध्याधाम के अनंतकाल तक स्मृतिय भव्य राम मंदिर 🛕प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रामराज्य की हर्षमय ऐतिहासिक मंगलमय बेला के पूर्व जांगड़ा पोरवाल समाज, इंदौर द्वारा अभूतपूर्व उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा पोरवाल समाज परिसर, नरसिंह मंदिर, छत्रीबाग, इंदौर से सुबह 8.30 बजे प्रारंभ होकर छत्रीबाग, नरसिंह बाजार, मारोठिया बाजार, सांटा बाजार से होकर वापस राजस्वग्राम छत्रीबाग होते हुए नरसिंह मंदिर पहुंची।

शोभायात्रा में श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान के साथ राम सिया का रूप धारण किए छोटे छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र थे, पूरे रास्ते श्रीराम के जय घोष के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
शोभायात्रा पश्चात समाज परिसर में यज्ञ अनुष्ठान में सभी समाजजनो ने आहुति देकर विश्व मंगल को कामना की, मातृशक्ति ने मंगल गीत गाए, सभी राम सिया हनुमान वेशभूषा में आए बच्चो को पुरुस्कृत किया गया।
जैसे ही अयोध्याधाम में रामलला का प्राकट्य हुआ पूरा परिसर रामजी के जय जयकार के साथ गूंज उठा, भव्य आरती पश्चात प्रसादी का लाभ सभी भक्तो ने लिया।

संध्याकाल में व्यापारी एसोसिशन द्वारा बजाजखना चौक में आयोजित स्वामी श्री रामदयालजी महाराज की पधरावणी और मंगल आशीर्वचन का लाभ लेकर दीपोत्सव के साथ महादीवाली उल्लास के साथ “रामोत्सव” सम्पन्न हुआ।

-शैलेन्द्र पोरवाल की कलम से