पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट का प्रतिभा सम्मान समारोह 17 नवम्बर क़ो भानपुरा मे
185 प्रतिभाओ का होगा सम्मान 6 लाख रूपये की छात्रवृत्ती व 19 सिलाई मशीनो का होगा वितरण
मंदसौर:- अखिल भारतीय पोरवाल महासभा चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) शामगढ़ का प्रतिवर्षानुसार प्रतिभावान छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान, छात्रवृती व सिलाई मशीन वितरण का आयोजन आगामी 17 नवम्बर क़ो पोरवाल मांगलिक भवन भानपुरा पर रखा गया है!
इस सम्बन्ध मे अधिक जानकारी देते हुवे पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी (काकाजी)मंदसौर , मानसेवी सचिव सुनील मांदलिया भानपुरा, कोषाध्यक्ष सुरेश धनोतिया मंदसौर, उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता नाहरगढ़, कृष्णकांत मोदी मंदसौर, ईश्वरलाल धनोतिया नीमच, विनोद गुप्ता मंदसौर,कार्यक्रम सयोजक रामनिवास धनोतिया, सहमानसेवी सचिव कैलाशचंद्र कामरिया मनासा ने बताया की 17 नवम्बर क़ो आयोजित होने जा रहे इस आयोजन मे अतिथि के रूप मे वरिष्ठ समाजसेवी रामविलास संघवी शामगढ़,राजेश सेठिया गरोठ अध्यक्ष नगर पंचायत,राजकुमार गुप्ता लोकतंत्र सेनानी झालरापाटन,सुरेशचंद्र डपकरा वरिष्ठ समाजसेवी रामगंजमंडी,सुरेश सेठिया अध्यक्ष पोरवाल समाज भानपुरा रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी करेंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप मे मुकेश पोरवाल नीमच राष्ट्रीय अध्यक्ष अ. भा. पोरवाल महासभा, बंशीलाल धनोतिया नीमच वरिष्ठ समाजसेवी,सौरभ रत्नावत मंदसौर अध्यक्ष पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था, गोविन्द पोरवाल पिपलिया मंडी राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भा.पोरवाल युवा संगठन, श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) रहेंगे!
Also Read – 256 भोग के नैवेद्य के साथ जांगड़ा पोरवाल समाज का अन्नकूट महोत्सव संपन्न
प्रतिभा सम्मान मे 185 प्रतिभाओ जिनमे 38 प्रतिभाए (MBBS, बी टेक, CA, MBA, NEET,JEE),31 प्रतिभाए(B.ED, MSC, BBA, BSC, BCA, PGDCA, MA, पटवारी, B. Com, LLB, ADPO, BFA),18 खेल प्रतिभाओ (औलम्पीयाड़, जुड़ो कराटे, डांस, मार्शल आर्ट, खो खो, राइफल शूटिंग, योगा, साईक्लिग, राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर सम्मानित)एवं 97 प्रतिभाए (कक्षा 12 वी मे 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली ) प्रतिभाओ का सम्मान शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर किया जावेगा इस वर्ष शील्ड के दानदाताओं राजेंद्र कुमार धनोतिया उत्साह ग्रुप इंदौर,लक्ष्मीनारायण धनोतिया शामगढ़,सत्यनारायण मंडवारिया बिजली वाला परिवार झालरापाटन,सतीश सेठिया झालरापाटन,संजय रत्नावत मल्हारगढ़,बालाराम मांदलिया पोरवाल टी इंदौर,हेमन्तकुमार चौधरी गरोठ,घनश्याम धनोतिया बनी वाला मनासा,प्रकाश डबकरा इंदौर,जीतेन्द्र सेठिया क़यामपुर,रविंद्र गुप्ता इंदौर,कृष्णकांत मोदी मंदसौर के सौजन्य से दी जावेगी आमंत्रण कार्ड प्रिंटिंग करवाने के सहयोगी हरीश व गिरीश गुप्ता सुमित वस्त्रालय शामगढ़ है,इसके साथ हीं 180 प्रतिभावान छात्र छात्राओं क़ो लगभग 6 लाख रूपये की छात्रवृत्ती का वितरण एवं दानदाताओं जिनमे जगदीश धनोतिया इंदौर,रामदयाल फरक्या इंदौर,मनीष मांदलिया शामगढ़,अरुण चौधरी महिदपुर रोड,नरेंद्र कुमार चौधरी इंदौर के सौजन्य से 19 सिलाई मशीनों का वितरण किया जावेगा