पिस्टल बेचने वाला पकड़ाया, दो आरोपी फरार

इंदौर  लसूडिया पुलिस ने पिस्टल बेचने की फिराक मैं घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के दो साथी फरार हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त शिवपाल सिंह कुशवाहा के निर्देशन में टी आई तरेश कुमार सोनी के नेतृत्व में बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सुख संपदा कॉलोनी में संदिग्ध बदमाश हथियार बेचने के लिए खड़े हैं। Crime News पुलिस ने घेराबंदी कर पवन पिता मुकेश साहू निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग को पकड़ा और तलाशी लेने पर एक पिस्तौल और एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ मैं आरोपी पवन ने बताया कि वह अपने साथी सौरभ मीना और एक अन्य के साथ हथियार बेचने आया था। आरोपी के खिलाफ लसूडिया पुलिस ने धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया और उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।