तंत्र-मंत्र में पीजी की डिग्री भी मिलेगी
चुड़ैल से लेकर ड्रैगन तक सब कोर्स में शामिल
लंदन अंग्रेजों के देश में एक यूनिवर्सिटी जादू-टोने का कोर्स शुरू करने जा रही है। आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच्चाई है। कभी जादू-टोने को लेकर भारतीयों का मजाक उडाने वाले गोरे अब इसकी विधिवत पढाई शुरु करेंगे। इस यूनिवर्सिटी में चुड़ैल से लेकर ड्रैगन तक सब कोर्स में शामिल हैं। छात्रों को इनके बारे में बताया जाएगा।
तंत्र मंत्र कैसे होता है, इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। वह भी बिल्कुल प्रशिक्षित ट्रेनर्स के द्वारा। इतना ही नहीं, 2 साल का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को पीजी की डिग्री भी मिलेगी। सदियों से जिस मुल्क के लोग तंत्र मंत्र का मजाक उड़ाया करते थे, वहां इसकी पढ़ाई होने जा रही है। आप सोच रहे होंगे कि क्या सच में ऐसा कोई स्कूल हो सकता है? तो हम बता दें कि बिल्कुल ऐसा होने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की एक्सेटर यूनिवर्सिटी जादू और गुप्त विज्ञान का कोर्स शुरू करने जा रही है। यह शायद दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी होगी जहां, इस तरह की पढ़ाई कराई जाएगी।
Also Read – एक ऐसा जीव नजर आया है, जो इंसानों का मांस खा जाता है
यहां की प्रोफेसर एमिली सेलोवे ने बताया कि जादू टोना और तंत्र विद्या में दिलचस्पी रखने वालों की कोई कमी नहीं। कई लोग इसे सीखना भी चाहते हैं। ऐसे में इस तरह का कोई कोर्स चलाया जाए तो बहुत सारे स्टूडेंट्स आएंगे। PG degree in Tantra-Mantra will also be available इसे देखते हुए हम एक पीजी कोर्स शुरू करने जा रहे हैं। एमिली सेलोवे यूनिवर्सिटी एक्सेटर में मध्यकालीन अरबी साहित्य पढ़ाती हैं और उन्हें ही इस कोर्स का कोआर्डिनेटर बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पढ़ाई के दौरान छात्र यहूदी, ईसाई और इस्लामी परंपराओं में तंत्र मंत्र के बारे में जानेंगे। उसके वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में समझेंगे।
समाज पर जादू टोने का क्या असर होता है, इसके बारे में भी बताया जाएगा। इसमें ड्रैगन और चुड़ैलों पर स्टडी की जाएगी और मध्यकालीन युग में महिलाएं किस तरह जादू टोना करती थीं, उसके बारे में भी बताया जाएगा। यह एक यूनिक कोर्स होगा।
एमिली सेलोवे ने कहा, अगर हम एक समाज के रूप में जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनके लिए वास्तव में नए और रचनात्मक समाधान तलाश रहे हैं तो दिक्कत क्या है। हमें इसके प्रति साहसी होना होगा। कुछ आजमाए गए पुराने तरीकों के बारे में जानना होगा। हम सावधानी पूर्वक इनका प्रयोग करें तो कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। सेलोवे ने कहा, जादू और तंत्र-मंत्र में लोगों की व्यापक रुचि है। खासकर युवा और महिलाएं इसके बारे में खूब तलाश कर रही हैं।
Source – EMS