अब भी लोग दबाए बैठे 6970 करोड़ रु के नोट

People are still holding notes worth Rs 6970 crore
People are still holding notes worth Rs 6970 crore

नई दिल्ली  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एक बड़ी जानकारी दी है। आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं और केवल 6,970 करोड़ रुपये के ऐसे नोट जनता के पास हैं।

आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के बैंक नोट को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने कहा कि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के बैंक नोट प्रचलन में थे। प्रचलन में शामिल नोटों का मूल्य 31 अक्टूबर, 2024 को कारोबार बंद होने पर 6,970 करोड़ रुपये रह गया था।

Also Read – स्विगी का आईपीओ साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ होगा

– रिजर्व बैंक के कार्यालयों में मौजूद
RBI के मुताबिक, इस प्रकार 19 मई, 2023 तक प्रचलन में रहे 2000 रुपये के 98.04 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं। इन नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। यह सुविधा अब भी रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। People are still holding notes worth Rs 6970 crore

source – ems