पोरवाल समाज शामगढ़ महिला मंडल एवं युवा संगठन के सहयोग से नगर में सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन
शांमगढ। अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा के तत्वावधान में पोरवाल समाज शामगढ़ महिला मंडल एवं युवा संगठन के सहयोग से नगर में सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें इंदौर मंदसौर उज्जैन शामगढ़ सुवासरा गरोठ के पोरवाल समाज के चिकित्सकों ने 1255 मरीजों की जांच की एवं उपचार की सलाह दी । 10 से 2 बजे तक चलने वाला शिविर निर्धारित समय से डेढ़ घंटे बाद तक चलता रहा । शिविर में निशुल्क जांच की सुविधा एवं निशुल्क औषधि का वितरण भी किया गया। एलोपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी । एवं मप्र स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग रहा ।
शिविर मे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन मेहता, डॉ. अमित धनोतिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष माँदलिया, अस्थि रोग डॉ. रजनीश गुप्ता डेंटिस्ट डॉ. अजय गुप्ता , डॉ दीपक पोरवाल, डॉ रीना काला, नेत्र रोग यश मंडवारिया, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ शिल्पा मंडवारिया, फिजिशियन डॉ नमन गुप्ता, डॉ चयन मुजावदिया, प्रखर सेठिया, डॉ प्रियंका धनोतिया, डॉ सौरभ मंडवारिया, डॉ तरुण गुप्ता, सहित 22 चिकित्सा विशेषज्ञों ने निशुल्क सेवायाएँ दी, शिविर में सर्व समाज के लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया । porwal samaj mahila mandal
शिविर का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव पोरवाल समाज के वरिष्ठ श्री रामविलास संघवी श्री हरि बल्लभ मुजावदिया, रामगोपाल फरक्या एस आर ने भगवान धन्वंतरि भगवान एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण वह दीप प्रज्वलित कर किया।
अतिथियों का स्वागत पोरवाल महिला महासभा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोविंद मुजावदिया, मंदसौर, महामंत्री गायत्री हुकम डबकरा- गरोठ, कोषाध्यक्ष-ललिता मुकेश गुप्ता नाहरगढ़, पोरवाल समाज शामगढ़ अध्यक्ष मनोज मुजावदिया , कोषाध्यक्ष पंकज मेहता महिला मंडल अध्यक्ष सीमा अजय चौधरी, युवा संगठन अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता आदि ने किया। संचालन समाज के महामंत्री ओम आर काला ने किया ।
समापन के अवसर पर सभी चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ व मेडिकल स्टोर संचालक गण, सहयोगियों का स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान किया गया ।