एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली वाली घटना

Another incident in Bhopal that puts humanity to shame
Another incident in Bhopal that puts humanity to shame

कोहेफिजा थाना इलाके में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी पत्नि बच्चो के साथ कई घंटो तक पति के शव के पास बैठी रही, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली। हालांकि बाद में जागरुक लोगो के प्रयास से इसकी सूचना सोशल मीडिया की मदद से पुलिस तक पहुंचाई। इसके बाद शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कोहेफिजा पुलिस ने शव को पीएम के लिये हमीदिया अस्पताल मर्चुरी में रखवाते हुए उसके परिवार वालो को खबर दी। मृतक की पत्नि का कहना है कि पति की मौत कुत्ते के काटने से हुई है।

थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से सागर का रहने वाला बबलू राणा पुत्र किशोरी राणा (32) करीब एक साल पहले पत्नी बच्चों के साथ काम करने के लिये भोपाल आया था। फिलहाल वो मेहनत-मजदूरी करते हुए परिवार के साथ सिंगारचोली ब्रिज के नीचे अन्य मजदूर परिवारो के साथ झुग्गी बनाकर रह रहा था। उसकी पत्नि का कहना है की बीते दिनों एक कुत्ते ने पति को काट लिया था। इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी। बाद में वह अजीब-अजीब आवाजें निकालने लगे थे।

Also Read – टाण्डा की अंतर्राज्यीय गैंग, पुलिस की गिरफ्त में

शनिवार रात को बबलू के मुंह से फैन निकलने लगा इससे पहले वह हॉस्पिटल जा पाते थोड़ी देर में ही उनकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद उसकी पत्नी कई घंटो तक दो मासूम बच्चो के साथ पति के शव के पास बैठी रही। इस दौरान वहॉ से काफी लोग निकले लेकिन किसी ने उनकी परेशानी को जानना उचित नहीं समझा। शनिवार देर रात मामले ने तूल पकड़ा इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस तक पहुंची। लोगों का कहना है कि युवक की मौत शनिवार शाम 4 बजे हो गई थी। उसका शव सिंगार चोली के पास पुल के नीचे पड़ा रहा और पत्नी बच्चो के साथ पति के शव के पास बैठी रही।

बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें महिला बता रही है, वह मजदूरी करने पति के साथ भोपाल आई थी। पति की मौत के बाद उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया। पुलिस का कहना है कि रविवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पीएम कराने के बाद पत्नी के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं युवक की मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।

source – ems