दुकानों पर डिस्पोजल मिला तो अब होगी चालानी कार्रवाई
सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी सख्ती से रोक
इन्दौर। शहर की स्वच्छता को लेकर महापौर पुष्यमत्र भार्गव ने फिर निरीक्षण शुरू किया है। बीते दिनों भी अलग अलग वार्डों में महापौर घूमे थे और कचरा,गंदगी पाए जाने व डिस्पोजल बेचने व उपयोग पर रोक के निर्देश दिये थे। मुख्य रूप से चाय वालों को हिदायत दी गई थी। आज झोन क्रमांक 18 के तहत शिव नगर, मूसाखेड़ी, इंदिरा एकता नगर में सफाई देखी। रहवासियों और चौराहों पर मजदूरों से भी चर्चा की। सभी से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजल का उपयोग न करें। ऐसा पाए जाने पर नगर निगम चालानी कार्रवाई करेगा।
..महापौर ने शिव नगर, इंदिरा एकता नगर, मूसाखेड़ी चौराहा समेत अन्य क्षेत्रों में सफाई कार्य की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने चौराहे पर मौजूद मजदूरों से भी संवाद किया और क्षेत्र में रह रहे नागरिकों और दुकानदारों से सफाई व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा की। सभी नागरिकों से अपील की कि वे सिंगल यूज़ प्लास्टिक और डिस्पोजल उत्पादों का उपयोग न करें और स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें।
Also Read – मप्र के 6 श्रद्धालुओं की मौत, खाटूश्यामजी जा रहे थे
दुकानदारों को डिस्पोजल ग्लास एवं डिस्पोजल सामान का विक्रय एवं उपयोग न करने के संबंध में समझाइए दी गई एवं इसके पश्चात भी अगर डिस्पोजल उत्पादों का विक्रय एवं उपयोग किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध चलने कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। यह अभियान शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, और नागरिकों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की जा रही है।