नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा लॉन्च

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर ने इंडियन मार्केट में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा को लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 और हीरो वीडा वी1 से टक्कर लेने के लिए उतारा गया है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर की कीमत काफी सोच-समझकर 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे मजबूत दावेदार बना देता है

New electric scooter Ather Rizta launched
New electric scooter Ather Rizta launched

एथर रिज्टा की बात करें तो इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 2.9 केडब्ल्यूएच की बैटरी के साथ रिज्टा एस और 3.7 केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ रिज्टा झेड शामिल है। अगर स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसमें क्लीन लुक के साथ काफी शार्प और स्लीक डिजाइन मिलती है। बेस-स्पेक रिज्टा एस की कीमत 1.10 लाख रुपये है। एडिशनल फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ रिज़्टा जेड वैरिएंट उपलब्ध है जिसकी कीमत 1.25 लाख रुपये है। इसके अलावा, टॉप-एंड रिज्टा झेड की कीमत 1.45 लाख रुपये है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। Ather Rizta
2.9केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आने वाले वैरिएंट की रेंज 123 किलोमीटर है, जबकि 3.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मॉडल की रेंज 160 किलोमीटर क्लेम की गई है। सभी वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा तक सीमित है। एथर रिज़्टा एस तीन मोनोटोन रंगों में आता है, जबकि रिज़्टा झेड सात रंगों में उपलब्ध है, जिसमें तीन मोनोटोन और चार डुअल-टोन विकल्प शामिल हैं। इसके अलावा, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड – ज़िप और स्मार्टइको मिलते हैं। सुरक्षा के लिहाज से, रिज़्टा में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, स्किड कंट्रोल सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), चोरी और टो डिटेक्ट सिस्टम जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। इसमें ऑटो होल्ड और रिवर्स मोड जैसी राइड असिस्ट सुविधाएं भी मौजूद हैं। Ather Rizta
इसके अलावा, बेस-स्पेक मॉडल में 7-इंच एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जबकि अन्य दो में 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। स्कूटर लॉन्च के साथ, एथर ने हेलो हेलमेट भी पेश किया, जिसमें हेलो बिट की कीमत 4,999 रुपये और हेलो की कीमत 14,999 रुपये है, जिसमें प्री-ऑर्डर पर 2,000 रुपये की छूट उपलब्ध है। बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। खासकर बजट इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने में कंपनियों का ज्यादा फोकस है।

source – ems