मठ, मंदिरों से बाहुबलियों के कब्जे हटाने की जरुरत- जोशी

Need to remove possession of musclemen from Math, temples- Joshi
Need to remove possession of musclemen from Math, temples- Joshi

इंदौर। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में शासकीय अनुदान प्राप्त मठ मंदिरों के पुजारियों के परिवारों में वंश वृद्धि के उपरांत उनकी भूमि एवं मंदिरों से गुजारा नहीं होने के हालातों में मंदिरों से जुड़ी अन्य संपत्तियों पर बाहुबलियों एवं दबंगों द्वारा किए जा रहे जबरिया कब्जे को छुड़ाने में समाजबंधुओं से जहां जरूरत हो, उनकी मदद करने का आग्रह किया है।

श्री जोशी परशुराम महासभा म.प्र. द्वारा इंदौर प्रवास के दौरान उनके स्वागत में बड़ा गणपति स्थित नसिया में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। 

प्रारंभ में महासभा के अध्यक्ष पं. गोविंद शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा, शैलेंद्र जोशी, तन्मय उपाध्याय, संजय मित्तल, सुनील शर्मा आदि ने उनका हार एवं दुपट्टे पहनाकर उनका स्वागत किया। आचार्य पं. गणेश शास्त्री ने उनसे भगवान परशुराम की पूजा अर्चना संपन्न कराई। अंत में पंडित संजय मिश्रा ने आभार माना।