अखिल भारतीय पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 6 अक्टूबर को रतलाम में जिला इकाई का शपथ समारोह
नीमच अखिल भारतीय पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आगामी 6 अक्टूबर को श्री रणछोडराय मंदिर त्रिपोलिया गेट रतलाम में प्रातः 11:00 बजे आयोजित की गई बैठक में महत्वपूर्ण पोरवाल धाम मंदसौर में निर्माण को लेकर कमेटी का गठन करना अगले माह निर्माण प्रारंभ करना महासभा की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा
तलाकशुदा वर वधु के सम्मेलन पर चर्चा
अन्य अध्यक्ष की अनुमति से रखे जाएंगे
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा जिला इकाई रतलाम के जिला अध्यक्ष अखिलेश जी गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम का शपथ विधि समारोह भी आयोजित किया गया
शपथ विधि समारोह में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में शपथ दिलाई जाएगी
कार्यक्रम में अतिथि बतौर और महासभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ रामविलास सधवी अनुज बंशीलाल धनोतिया वकील साहब नीमच
मोहनलाल गुप्ता पिपलिया मंडी राजेंद्र सधवी देवास महासभा अध्यक्ष मुकेश पोरवाल महामंत्री मांगीलाल सेठिया कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ शामगढ़ जगदीश चौधरी सोरभ रतनावत मुकेश काला मन्दसौर पंकज पोरवाल नागदा अशोक सेठिया जावरा गोविंद डबकरा पिपलिया मंडी देवीलाल फरक्या सुवासरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल घाटीया संजय पोरवाल मन्दसौर रमेश सेठिया रामगोपाल सेठिया मन्दसौर मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ महासभा उपाध्यक्ष ललिता मंडवारिया नीमच महिला अध्यक्ष सुनीता मुजावदिया सिता मेंशन रहेंगे अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल पोरवाल रतलाम जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता रतलाम अध्यक्ष गोपाल मुजावदिया रतलाम ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो