नरेंद्र मोदी यूट्यूब पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स पाने वाले पहले वैश्विक नेता बन गए

Narendra Modi becomes the first global leader to get 2 crore subscribers on YouTube
Narendra Modi becomes the first global leader to get 2 crore subscribers on YouTube

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर कोई संदेह नहीं है। इसका प्रमाण हाल ही में विभिन्न राज्यों में हुए चुनाव में देखने को मिला। पीएम मोदी की लोकप्रियता का प्रमाण दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर भी देखने को मिल रहा है। नरेंद्र मोदी यूट्यूब पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स पाने वाले पहले वैश्विक नेता बन गए हैं। Narendra Modi 2 crore subscribers on YouTube यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स और व्यूज के मामले में पीएम मोदी ने दुनिया के अपने तमाम प्रतिद्वंदी नेताओं को काफी पीछे छोड़ा है। पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर कुल 450 करोड़ व्यूज हैं।

https://www.youtube.com/channel/UC1NF71EwP41VdjAU1iXdLkw

पिछले साल फरवरी में मोदी के चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या ने 1 करोड़ के आंकड़े को पार किया था। मोदी के चैनल पर सबसे पोपुलर तीन वीडियोज हैं जिनके कुल व्यूज 175 मिलियन हैं। पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो हैं जिनके चैनल पर 64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की तीसरे नंबर पर हैं जिनके सब्सक्राइबर्स 11 लाख हैं। तीसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर 7,94,000 सब्सक्राइबर्स हैं। केवल दिसंबर 2023 में पीएम मोदी के चैनल का कुल व्यूज 22.4 करोड़ है जो कि एक रिकॉर्ड है।

Source – EMS