सिर पर ताकत से कई वार किये जाने के साथ ही गले को भी बुरी तरह से रेतकर हत्या

Murdered by multiple blows on the head and by brutally slitting the throat.
crime news bhopal

भोपाल राजधानी के नजदीक बैरसिया थाना इलाके में स्थित एक खेत से पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है। मृतक के सिर पर चोंटे के तीन घाव हैं, साथ ही उसके गले पर भी हथियार से रेते जाने के निशान मिले है। मृतक युवक शनिवार शाम को परिवार वालो से मंडी जाने का कहकर घर से गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगली सुबह यानि रविवार को उसकी लाश खेम में पड़ी नजर आई। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दामखेड़ा बैरसिया का रहने वाला 26 वर्षीय विशाल कुशवाह (26) पुत्र रमेश कुशवाह मंडी में सब्जी बेचने के साथ ही लोडिंग ऑटो भी चलाता था। उसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी। बताया गया है कि शनिवार शाम के समय विशाल परिवार वालो से मंडी जाने का कहकर ऑटो लेकर चला गया था। रास्ते में उसे एक दोस्त मिला जिसे बातचीत करते हुए उसने बताया कि कोई काम याद आने से उसे वापस घर जाना होगा। crime news bhopal

इसके बाद वह ऑटो को घर पास ही खड़ा कर चला गया फिर वापस नहीं लौटा। उसके वापस न आने पर परिवार वाले काफी रात तक उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह करीब सात बजे गॉव के अन्य लोगो ने उसकी लाश गोलू साहू के खेत में पड़ी देख इसकी सूचना पुलिस और परिवार वालो को दी। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार शुरुआती जॉच में सामने आया है की मृतक के सिर पर ताकत से कई वार किये जाने के साथ ही उसके गले को भी बुरी तरह से रेतकर उसकी हत्या की गई है। मामले की जांच करते हुए पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि उसकी किसी से रजिंश तो नहीं चल रही थी, और अतिंम समय वह किसके साथ था। फिलहाल पुलिस पीएम रिर्पोट का इतेजार कर रही है।

source – ems