नगर निगम ने चालानी कार्रवाई करते हुए अमानक पॉलिथीन कि जब्त

nagar nigam indore
nagar nigam indore

इंदौर आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने शहर में अमानक स्तर की पॉलिथिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर चालानी कार्रवाई की गई। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में स्वास्थ्य अधिकारी गोतम भाटिया, सीएसआई झोन 02 अनिल सिरसिया एवं सीएसआई झोन 20 सौरभ साहु द्वारा झोन-13 के पवनपुत्र नगर स्थित यादव किराना एवं चोइथराम मंडी गेट के पास ठेले वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

इसी क्रम में झोन 02, वार्ड 69 मालगंज चौराहा स्थित पॉलिथिन व्यापारी वीरेंद्र जैन की दुकान पर भी छापामार कार्रवाई की गई, जहां दूध की दुकानों पर उपयोग होने वाली 50 माइक्रोन से कम मोटाई की अमानक पॉलिथिन बेची जा रही थी।निगम द्वारा 22 किलोग्राम अमानक एवं प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त की गई। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर 5 -5 हजार एवं 1000 रुपये का स्पॉट फाइन किया गया। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान सहायक सीएसआई पंकज शर्मा, मंडी सीएसआई विनय खरे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। nagar nigam indore