जांगड़ा पोरवाल महासभा द्वारा महिला अध्यक्ष पद पर श्रीमती सेठिया नियुक्त

(चोमेला राजस्थान) जांगड़ा पोरवाल महासभा की विगत दिनों चोमेला में बैठक संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि जांगड़ा पोरवाल महासभा के महिला अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं अनेक संगठनों में समाज के हित में कार्य करने वाली अनुभवी निष्ठावान नेत्री श्रीमती सुषमा जी सेठिया उज्जैन को नियुक्त किया गया है बैठक में महासभा के कुछ वरिष्ठ जन उपस्थित नहीं थे उन्हें फोन पर सूचना देकर सहमति लेकर श्रीमती सेठिया के नाम कि आज घोषणा की जाती है शीघ्र ही महिला मंडल की राष्ट्रीय टीम की घोषणा श्रीमती सेठिया करेगी एवं आने वाले त्योहारों में समाज की महिलाओं को जागृत करने का कार्य करेगी इस अवसर पर महासभा के जुड़े तमाम पदाधिकारी द्वारा श्रीमती सेठिया को बढ़ाई गई दी गई जिसमें प्रमुख रूप से श्री पीरुलाल ङपकरा सुवासरा, मुकेश कुमार रत्नावत ,पूरालाल सेठिया नागदा श्री मोहनलाल गुप्ता बाबूजी मंदसौर श्री ओमप्रकाश फरकीया इंदौर, श्री राधेश्याम मादलीया, श्री के सी कमरिया मनासा विवेक पोरवाल ढोढर वाला जावरा रामविलास मंडवारिया मानसा श्री विनय पोरवाल भवानी मंडी अनिल पोरवाल झालरापाटन प्रकाश मोदी कयामपुर भवानी शंकर गुप्ता सुवासरा राधेश्याम मंडवारिया शामगढ़ गिरजाशंकर दानगढ़, रमेश मंडवारिया ललित फरकीय मंदसौर अशोक गुप्ता समरतमल पोरवाल पिपलिया मंडी अनिल पोरवाल चोमेला मुकेश पोरवाल चोमेला रमेश कोठारी बसाई सुनील मादलीया मनीष मुजावदीया अशोक पोरवाल बंसीलाल काला गोलू पोरवाल दलोदा, दीपक वेद कुछ जानकारी मुक्त जानकारी जांगड़ा पोरवाल महासभा के सचिव रामनिवास पोरवाल द्वारा दी गई है