एमआर-10 से एमआर-12 लिंक रोड का निर्माण 33 करोड़ में होगा

indore news
indore news

इंदौर। शहर के विकास कार्यों की श्रृंखला में 32.93 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लिंक रोड एमआर 10 से एमआर 12 भी अब जुड़ेगी। इस सडक़ के बनने से आसपास की अन्य सडक़ों पर यातायात का दबाव कम होगा और जाम से भी मुक्ति मिलेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री तुलसीराम सिलावट भी आने वाले थे, मगर समाचार लिखे जाने तक वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, जिससे भूमि पूजन रुका हुआ था।

मास्टर प्लान के तहत नगर निगम शहर में 23 सडक़ों का निर्माण करेगा। पिछले दिनों करीब 4 सडक़ों का निर्माण शुरू हो गया है और आज सुबह महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एमआर 10 से एमआर 12 की सडक़ निर्माण का भी भूमिपूजन किया। यह सडक़ 32.93 करोड़ में बनेगी। लंबाई करीब 2 किलोमीटर और चौड़ाई 30 मीटर है। कुमेड़ी और भांगिया क्षेत्र को यह सडक़ सीधे जोड़ेगी। और आसपास के सडक़ों पर यातायात का दबाव भी कम होगा।

Also Read – इंदौर में मछुआ समृद्धि योजना के अंतर्गत बनेंगे 37 आधुनिक फिश पार्लर 

छह लेन सीमेंट कांक्रीट सडक़ में सेन्ट्रल मिडियन, स्टॉर्म वॉटर लाइन, पुल-पुलिया, स्ट्रीट लाइट और इलेक्ट्रिक लाइन शिफ्टिंग जैसे कार्य भी शामिल होंगे। इस लिंक रोड के निर्माण से एमआर-10 और एमआर-12 के बीच सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी, जिससे यातायात दबाव कम होगा और उज्जैन तथा देवास बायपास की ओर जाने वाले वाहनों को बेहतर मार्ग मिलेगा। यह सडक़ ढाई साल में बनकर तैयारी होगी। निर्वाणा होटल होते हुए सडक़ बनेगी। महापौर ने सुबह विधानसभा 4 के तहत वैशाली नगर क्षेत्र में ड्रेनेज लाईन और पानी की लाईन निर्माण का निरीक्षण भी किया।

मई के पहले सप्ताह में होगी तोडफ़ोड़

मास्टर प्लान के तहत बनने वाली सडक़ों से बाधक निर्माण भी अब जल्द तोड़े जाएंगे। बताया गया है कि सुभाष मार्ग और छावनी में पहले कार्रवाई हो सकती है। हांलांकि यहां चौड़ाई को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है। रहवासियेां की मांग पर चौड़ाई कम करने की बात कही जा रही है मगर अधिकारी कह रहे हैं कि मास्टर प्लान की सडक़ में कोई बदलाव नहीं होगा। भोपाल से आदेश आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। दोनों ही जगह मई के पहले सप्ताह से रिमूवल कार्रवाई शुरू हो सकती है। सभी सडक़ों पर करीब 3 हजार बाधक निर्माण हैं।