motorcycle Maverick 440: सबसे महंगी मोटरसाइकिल मैवरिक 440 को लॉन्च किया

Hero MotoCorp launches the most powerful and most expensive motorcycle Maverick 440

Hero MotoCorp launches the most powerful and most expensive motorcycle Maverick 440
Hero MotoCorp launches the most powerful and most expensive motorcycle Maverick 440

motorcycle Maverick 440 महंगी बाइक्स बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे पावरफुल और सबसे महंगी मोटरसाइकिल मैवरिक 440 को लॉन्च किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक की डिलीवरी 15 अप्रैल 2024 से शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस बाइक को 1.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है और इस कीमत पर यह बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती 400सीसी की मोटरसाइकिल भी है।

Also Read – प्योर ईवी ने इकोड्रिफ्ट 350 लॉन्च किया

हार्ले डेविडसन एक्स440 की तरह, हीरो की इस बाइक में 440सीसी का सिंगल-सिलेंडर, बीएस-6, ई20 ऑयल-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। यह इंजन 27 बीएचपी का पावर आउटपुट और 38 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस प्रीमियम बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टेड फीचर्स, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में फुल एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिए गए हैं। motorcycle Maverick 440

मार्विक 440 मिडिलवेट बाइक का उत्पादन राजस्थान में हीरो मोटोकॉर्प की नीमराना प्लांट से किया जा रहा

हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन के बीच संयुक्त रूप से तैयार की गई मार्विक 440 मिडिलवेट बाइक का उत्पादन राजस्थान में हीरो मोटोकॉर्प की नीमराना प्लांट से किया जा रहा है। हीरो की यह बाइक मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ आकर्षक डिजाइन में पेश की गई है। कंपनी मैवरीक 440 की बुकिंग 5,000 रुपये में कर रही है।कम्पटीशन को देखें तो इसका मुकाबला हार्ले डेविडसन एक्स440, केटीएम 390 ड्यूक, होंडा सीबी 350, रॉयल एनफील्ड बुलेट, क्लासिक 350, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर, स्पीड 400 जैसी बाइक्स से है।