24 घंटे में देश में गर्मी से 287 से अधिक लोगों की मौत

More than 287 people died due to heat in the country in 24 hours
More than 287 people died due to heat in the country in 24 hours

भट्ठी की तरह झुलस रहे देश के कई राज्यों में गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। चलते-चलते सडक़ पर गिर जाना, बेहोश होकर मौत के आगोश में चले जाना आम बात हो गई है। पिछले 24 घंटे में देश में गर्मी के चलते 287 से अधिक लोगों की मौत हो गई। सर्वाधिक 171 मौतें उत्तरप्रदेश में हुईं, जबकि बिहार में 67 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह ओडिशा में 43, झारखंड में 13 और राजस्थान में 8 मौतें हुईं।

यूपी में सर्वाधिक 72 मौतें वाराणसी और आसपास के जिलों में हुईं। वहीं 47 की मौत बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में हुई। इनमें महोबा में 14, हमीरपुर में 13, बांदा में पांच, कानपुर में चार, चित्रकूट में दो, फर्रुखाबाद, जालौन और हरदोई में एक-एक मौत हुई। इसके अलावा प्रयागराज में 11, कौशांबी में नौ, झांसी में छह, आंबेडकर नगर में चार, गाजियाबाद में एक नवजात समेत चार, गोरखपुर व आगरा में तीन, प्रतापगढ़, रामपुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर और पीलीभीत में भी एक-एक की मौत हो गई। बिहार में भी 60 लोगों की मौत हो गई। सर्वाधिक 20 मौतें औरंगाबाद जिले में हुईं। heat wave in mp

दिल्ली में पहली मौत हुई। जिस मजदूर की जान गई, उसे 107 डिग्री बुखार था। हरियाणा में भी दो मौतें हुईं। उधर, राजस्थान, बिहार, ओडिशा और मध्यप्रदेश में भी मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। ओडिशा में एक ही दिन में 41 लोगों की मौत हुई, वहीं राजस्थान में 5, झारखंड में 11 लोगों की मौत का समाचार है। देशभर में पिछले एक सप्ताह में गर्मी से मरने वालों की संख्या 500 से भी अधिक हो गई है।

सीधी में पारा 48 पार

मध्यप्रदेश मेंं भी भीषण गर्मी के बाद अब जल संकट भी उत्पन्न होने लगा है। प्रदेश के सीधी में 48.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग ने आज भी 18 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। सीधी के अलावा खजुराहो में 47, पृथ्वीपुर में 46.6, छतरपुर में 46.5, सिंगरौली में 40.3 और शिवपुरी में 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Source – EMS