पत्रकारों के लिए मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ आयोजित
भोपाल मध्य प्रदेश के वन, पर्यावरण एवम अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने कहा है कि मीडिया में लिखते समय उससे बनने वाली छवि का भी ध्यान रखा चाहिये। श्री चौहान ने अलीराजपुर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय द्वारा पत्रकारों के लिए आयोजित एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला ‘ वार्तालाप’ में यह बात कही।
श्री चौहान ने कहा कि लिखते समय इस पर विचार होना चाहिए कि उसका देश और समाज का हित कितना होना है। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता अभियान से देश की दुनिया में छवि बनी है. उनकी इसी प्रेरणा से अलीराजपुर में शत प्रतिशत लोग शौचालय का उपयोग कर रहे है। परिणामस्वरूप अलीराजपुर में हर ओर सफाई दिखती है ।
मीडिया कार्यशाला ‘ वार्तालाप’ में जिला कलेक्टर डा. अभय अरविन्द बेडेकर ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र के सफल संचालन के लिए प्रेस की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रेस के माध्यम से ही आम लोगो की भावनाएं शासन तक पहुंच सकती हैं।
मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ को जिले के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, पीएम विश्कर्मा ने भी सम्बोधित किया
कार्यक्रम के आरंभ में पत्र सूचना कार्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे ने कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मीडिया कार्यशाला में जिले भर से बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। केन्द्रीय संचार ब्यूरो की इंदौर इकाई द्वारा विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।