योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं: गुप्ता
स्टेट प्रेस क्लब में हुआ संवाद कार्यक्रम
इंदौर। योग संपूर्ण वैज्ञानिक पद्धति है, जिसके जरिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को निरोगी रखा जा सकता है। अगर हम ध्यान, योग व प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। ये कहना है भारतीय योग संस्थान, नई दिल्ली के प्रमुख प्रसिद्ध योगाचार्य देशराज गुप्ता का। वे स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के संवाद कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों और प्रबुद्धजनों से चर्चा करते हुए बोल रहे थे।
योगाचार्य श्री गुप्ता ने कहा कि बीपी और डायबिटीज से बड़ी संख्या में लोग पीड़ित हैं। डायबिटीज का सीधा संबंध लीवर व पेंक्रियाज से होता है। योगासन व खानपान में बदलाव के माध्यम से लीवर में आई खराबी को दुरुस्त कर पेंक्रियाज को कार्यक्षम बनाया जा सकता है। योगाचार्य देशराज गुप्ता ने बताया कि भारतीय योग संस्थान देश-विदेश में 4200 से अधिक योग साधना केंद्र संचालित कर रहा है।
Also Read – Crime News: देसी कट्टे और हथियार से पेट्रोल पंप लूटने वाले थे, पांच बदमाश गिरफ्तार