फरक्या परिवार एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर महिदपुर रोड
नगर महिदपुर रोड में पोरवाल समाज के स्वर्गीय सेठ श्री अनोखीलालजी फरक्या की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर फरक्या परिवार ने पुनीत कार्य करते हुए परिवार एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के तत्वाधान में संजीवनी फाउंडेशन के सहयोग से श्री शेषशायी विष्णु मंदिर पोरवाल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का दुपट्टा पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर फरक्या परिवार की और से सम्मानित किया गया..!!
रक्तदान शिविर में लगभग 40 से 45 यूनिट रक्तदान हुआ हैं जो संजीवनी फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों कोई उपलब्ध करवाया जायेगा..!!!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह जी चौहान एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र जी काला, थाना प्रभारी मदनलाल जी पावर, डॉ अमित जी वर्मा, मांगीलाल जी सेठिया, बालकृष्ण जी पोरवाल, राष्ट्रीय सचिव आनंद पोरवाल, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नरेश सेठिया, पोरवाल समाज महिदपुर रोड अध्यक्ष शिवनारायण जी पोरवाल, पोरवाल समाज खारवा अध्यक्ष विनोद जी पोरवाल, जिला अध्यक्ष गौरव मांदलिया, जिला उपाध्यक्ष पल्लव पोरवाल, मधुसूदन पोरवाल, पूरालाल जी पोरवाल, अमृतलाल जी पोरवाल, विशाल जी राव, संतोष जी विश्वकर्मा, अनिल जी मांदलिया, अमित जी कोचर, अक्षय कामरिया,रोमिल कामरिया, प्रतीक फरक्या आदि सभी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन व्यापारिक प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक राजेश जी कांठेड़ ने किया एवं आभार अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन नगर अध्यक्ष संदीप जी फरक्या द्वारा माना गया।